मैनपुरी पुलिस की अपील

मैनपुरी पुलिस की अपील ::
जागरूक रहिए ! सुरक्षित रहिए !


🎈 खुले में शराब न पिएँ, जेल जा सकते हैं। होली के उपलक्ष्य में पुलिस की 26 टीमें केवल इसी काम के लिए लगाई गई हैं कि वे हुड़दंगी और गंदे शराबियों को पकड़ कर जेल भेजें ताकि आम जनता की होली शुभ हो सके


🎈अवैध शराब का सेवन और किसी भी शराब का अत्यधिक सेवन जानलेवा हो सकता है, इनसे परहेज़ करें। अगर कोई मिलावटी शराब बेच रहा हो, कच्ची/देशी शराब बेच रहा हो, तो तत्काल 112 या 9454417439 या सीधे एसपी मैनपुरी अजय कुमार के निजी नम्बर 8941001786 पर कॉल करके सूचना दें।


🎈 शराब पीकर गाड़ी / वाहन बिल्कुल भी न चलाएँ। इससे सभी की जान पर आफ़त आती है। गलती पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है, ख़बरदार रहें।


🎈किसी की आँख में अबीर, गुलाल या कोई भी कैमिकल कलर ना डालें। आँखें अनमोल हैं, ज़रा ध्यान रखें; वरना आप को भी इसकी भरपाई करनी पड़ेगी, जो आप के लिए कष्टदायी होगा।


🎈किसी भी महिला से अश्लीलता या छेड़खानी हरगिज़ न करें; वह भी किसी न किसी की माँ, बहन या बेटी ही होती है। महिलाओं का आदर करें, वरना क़ानून की ऐसी मार पड़ेगी कि माँगने पर पानी भी नसीब न हो सकेगा।