एजी आफिस के संविदाकर्मी को गोली मारने वाला गिरफ्तार

सिविल लाइंस में पानी की टंकी ओवरब्रिज पर एजी ऑफिस के संविदा कर्मचारी आलोक कुशवाहा को गोली मारने का आरोपी अर्जुन कुशवाहा की निशानदेही पर सोमवार को तमंचा बरामद कर लिया गया। उसने तमंचा घर पर छिपाकर रखा था। तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने लिखा पढ़ी की। मंगलवार को उसे जेल भेजा जाएगा।


 

बेनीगंज निवासी आलोक कुशवाहा एजी आफिस में संविदा कर्मचारी है। शनिवार शाम ड्यूटी से लौटते वक्त पानी की टंकी ओवरब्रिज पर उसे गोली मार दी गई थी। मामले में देर रात भाई अनुपम की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसमें रिश्ते में भतीजे लगने वाले अर्जुन निवासी छोटा बघाड़ा को शक के आधार पर नामजद कराया गया। तलाश में जुटी पुलिस ने सुबह उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ की गई तो पहले वह इधर-उधर की बातें करता रहा। लेकिन सख्ती से पूछताछ में घटना कबूल ली। बताया कि वह वह दूर के रिश्ते में भुक्तभोगी संविदाकर्मी का भतीजा लगता है। बताया कि उसकी पत्नी से वह फोन पर बातें करता था। जिसकी जानकारी होने पर संविदाकर्मी कई बार उसे सरेआम बेइज्जत कर चुका था। इसी खुन्नस में उसने शनिवार को आलोक को गोली मार दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस ने बताया कि सोमवार को अर्जुन की निशानदेही पर उसके घर से तमंचा बरामद कर दिया गया। मंगलवार को उसे जेल भेजा जाएगा।